महाराष्ट्र-झारखंड नतीजे LIVE
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत, झारखंड में हेमंत Return, उपचुनाव में बीजेपी को फायदा
TRENDINGPOLITICS


दरअसल, 46 दिन पहले हरियाणा जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय से जनादेश की गूंज दूर-दूर तक जाने की बात प्रधानमंत्री ने कही. 46 दिन के भीतर ऐतिहासिक जनादेश की नई गूंज महाराष्ट्र से ऐसी सुनाई दी कि सबको कहना पड़ा ये तो नरेंद्र मोदी के नाम, नारे और नीतियों पर मिली महाविजय है. वहीं लोकसभा चुनाव में तीसरी बार भी NDA के ही सरकार बनाने के बावजूद ये नैरेटिव गढ़ता रहा कि कुछ राज्यों में ज्यादा सीट मिल जाने से विपक्ष ने पीएम के आत्मविश्वास को तोड़ दिया है.
तब पहले हरियाणा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत और कांग्रेस की लगातार हार और अब महाराष्ट्र में बीजेपी की लगातार तीसरी बार जीत और लगातार तीसरी बार विपक्ष की शिकस्त ने बता दिया है कि बीजेपी की Politics of Performance और आत्मविश्वास को जनता के मन से तोड़ना विपक्ष के लिए मुश्किल हो चुका है.
पहले अगर सिर्फ महाराष्ट्र की बात करें तो 2014 में 27.8% और 122 सीटें. 2019 में 25.8% और 105 सीटें. 2024 में 26% से ज्यादा वोट और 130 से ज्यादा सीटें. बीजेपी ऐसी अकेली पार्टी है, जिसने पिछले लगातार तीन विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र में 100 से ज्यादा सीटें जीती हैं और 25 प्रतिशत से अधिक वोट लिए हैं. यानी बहुदलीय चुनाव में हर चार में से एक वोट बीजेपी के पास आ रहा है. इस बार तो बीजेपी का स्ट्राइक रेट 88% से भी अधिक है यानी पार्टी ने 149 सीटें लड़कर 131 सीटें जीती हैं. वहीं हरियाणा में सीधे कांग्रेस से टक्कर में बीजेपी ने हराया और महाराष्ट्र में बीजेपी-कांग्रेस के गठबंधन की टक्कर में भी बीजेपी ने अपने दम पर पूरा चुनाव जितवा दिया. यानी कांग्रेस ने अकेले बीजेपी के सामने खड़ी हो पा रही है, ना गठबंधन के दम पर.

